About Us

Shri Kamlapati Inter College

Shri Kamlapati Inter College Bighapur, Unnao क्षेत्र में उच्च शिक्षा के आधुनिकीकरण एवं छात्र/छात्राओं को सुबिधायें प्रदान करनें की अपनी पवित्र सोच को साकार रूप देने के लिए अपने निजी संसाधनों का प्रयोग करते हुए की गई जो स्वयं एक प्रमुख शिक्षाविद् हैं I वर्तमान में यह इंटर कॉलेज स्तर की आदर्श एवं मानक संस्था है I
अनुशासन एवं सघन शिक्षण के परिणामस्वरूप आरम्भ से ही यह संस्था अति उत्कृष्ट परीक्षाफल दे रही है I इस इंटर कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं में सर्वोच्च अंक भी प्राप्त कर रहे हैं I शिक्षण कार्य के साथ-साथ छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं श्रम के प्रति निष्ठा एवं मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा करके उनको सम्पूर्ण मानव के रूप में विकसित करना संस्था का प्रमुख लक्ष्य है I संस्था का परिसर अत्यन्त शांत वातावरण में स्थित है जहाँ शिक्षा का एक अच्छा माहौल है जो की शिक्षण कार्य के लिए अत्यन्त आदर्श है I संस्थान की मूलभूत सुबिधायें बड़ी हवादार कक्षाएं, शिक्षकों के कलात्मक शिक्षण के आधुनिक उपकरण, उच्चस्तरीय मूटकोर्ट एवं समर्द्ध पुस्तकालय है I